एक जमाने में समाजवादी पार्टी के सिरमौर कहे जाने वाले नेता एवं राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने बुधवार को भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के अँगने में पल-पल दिल के पास तुम रहते हो..गीत गाया। दरअसल अडवाणी का आज 90वां जन्मदिवस था।
दिल्ली के उनके 30 पृथ्वी राज रोड के आवास पर बुधवार सुबह से भाजपा और अन्य नेताओं का पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, अन्त कुमार , जयन्त सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और आरती मेहरा सरीखे तमाम नेता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आडवाणी के निवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के सिलसिले में ही अमर सिंह उनके आवास पर करीब 3 बजे पहुंचे। अमर जब आडवाणी के आवास पर पहुंचे तब ही लॉन में बैठे आडवाणी कमरे के अंदर चले गए।
इस बीच लॉन में एक सरदार जी गीत गा रहे थे। खुशी के माहौल में वे आगंतुकों के मुंह पर माइक लगा दे रहे थे। और गीत गुनगुनाने का आग्रह करने लगते थे।उनके इसी अंदाज में अमर सिंह फंस गए। सरदार जी ने अमर सिंह के सामने माइक लगाते ही म्यूजिक बजा दिया। तब अमर सिंह को गीत गाना ही पड़ा। अमर ने सरदार जी का सम्मान रखते हुए गीत गुनाया, पल-पल दिल के पास तुम रहते हो….।
मेहमाननवाजी की थी पूरी व्यवस्था
आडवाणी के 90वें जन्मदिवस को खास बनाने के लिए परिवार और उनके करीबियों ने घर के लॉन में मेहमाननवाजी की बढ़िया व्यवस्था की थी। पहले तो आडवाणी ने दिव्यांगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उसके बाद वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकारने में लग गए।
लॉन के शुरू के तरफ में उनकी एक कुर्सी लगाई गई थी। धोती और कुर्ता पहने आडवाणी के साथ सभी लोग बारी-बारी से फोटो भी खिंचवा रहे थे। इसके अलावा मेहमानों के लिए चाट-पकौड़ी और चाय-नाश्ते का बखूबी इंतजाम था। उनकी पुत्री प्रतिभा और सहयोगी दीपक चोपड़ा आडवाणी के समय पूरे वक्त मौजूद रहे। कुछ देर के लिये आडवाणी के पुत्र जयंत भी मेहमानों के बीच मेहमाननवाजी करते नजर आये।
गुजरात चुनाव के प्रचार में जाने का अभी इरादा नहीं
गांधीनगर से लोकसभा के सांसद लाल कृष्ण आडवाणी का इस दफे के गुजरात के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाने का अभी इरादा नहीं है। आडवाणी की दिनचर्या में अभी पढ़ने और घूमने पर ज्यादा जोर है। हाल ही में वे बनारस और डिज्नीलैंड घूमने गए थे। उनके करीबियों की मानें तो आडवाणी पढ़ने और घूमने की जिंदगी से बहुत खुश हैं।