28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

आतंकवाद विरोधी दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित की संगोष्ठी…….

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आतंकवाद विरोधी दिवस संगोष्ठी का आयोजन ,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसके मुख्यातिथि आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार गुलशन रहे, विशिष्ट अतिथि अनिता मिश्रा, सुमन तिवारी रही, कार्यक्रम की शुरुआत स्वतन्त्र भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार इन्द्रसेन चौधरी ने किया। जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने आतंकवाद जैसी भयावह वैचारिक बीमारी के विरुद्ध युवाओं को नियोजित होने की बात कही साथ ही यह भी बताया कि यदि आपके आस पास आतंक वादी हमले हो तो आप क्या करंगे। मुख्य अतिथि डॉ पाण्डे ने आतंकवाद जैसी वैश्विक स्तर की समस्या से लड़ने के लिए युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी उन्होंने कहा हमे पहले आतंकवाद से लड़ना होगा तदोपरान्त इसे रोकने की प्रकिया को पूर्ण किया जा सकता है साथ ही एक काब्य पाठ कर युवाओ में आतंकवाद के विरुद्ध कमर कसने की नई ऊर्जा का संचरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को राष्ट्रवाद की शपत दिलाई गई।

कार्यक्रम में शिवेन्द्र शुक्ला, उपमन्यु सिंह, योगेंद्र प्रकाश, विशेन्द्र कुमार, सन्तोष निषाद,नवल किशोर, शशि देवी, नैंशि मौर्या,आलोक कुमार, आशीष कुमार, गोविंद स्वरूप अनवर कुमार आदि लोगो ने अपने अपने विचार रखे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें