28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

आतिशबाजी के लिए, लिए जा रहे पटाखे से विस्फोट,एक कि मौत।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- बारात में अतिशबाजी के लिए पटाखे लेकर जा रहे बाइक सवार बारातियों के पटाखे से भरे झोले में अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फरधान क्षेत्र के निवासी वसीम, रियासत व रिजवान एक बारात में शामिल होने मौजमाबाद अपनी बाइक से जा रहे थे। उनके पास एक झोले में बारात में अतिशबाजी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पटाखा था। मोजमाबाद गांव पहुंचने से पहले ही अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे वसीम 18 की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं रियासत 21 व रियाज 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद फरधान थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से घायल रियासत व रियाज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, तो वहीं मृतक वसीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया। अतिशबाजी के लिए ले जाए जा रहे पटाखों में इतना बड़ा विस्फोट पुलिस की जांच का केंद्र बना हुआ है। प्रत्यदर्शियों की मानें तो धमाका बेहद जोरदार था। जिसके कारण पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध रूप से देख रही है हालांकि जांच के बाद ही पटाखों में अचानक हुए विस्फोट का खुलासा हो सकेगा। तो वहीं यह पटाखे कहां से लाए गए और इनमें इतना विस्फोटक बारूद क्यों भरा था, यह भी सामने आ सकेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें