आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में बहराइच के चेयरमैन पद के कांग्रेस प्रत्याशी के ऊपर पुलिस में दर्ज किया गया मामला…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- निकाय चुनाव को निष्पक्ष एंव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों अनुपालन कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के अन्तर्गत आज स्थानीय कोतवाली देहात में बहराइच की नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अलका महफूज पत्नी हाजी महफूज के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का एक अभियोग दर्ज कराया गया है जबकि इसी प्रत्याशी पर एक दूसरा मामला कोतवाली नगर में भी दर्ज किया गया है।पुलिस द्वारा दर्ज कराये गये इन मामलों में कोतवाली देहात के मामले में आरोप लगाया गया है कि सम्बन्धित प्रत्याशी का पोस्टर क्षेत्र के इंदिरा स्टेडियम की दीवारों पर उनका पोस्टर चिपकाया गया था वहीं दरगाह क्षेत्र में इनका ही एक प्रचार वाहन बिना अनुमति के चलाया जा रहा था जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता माना गया।पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।