सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड हरगांव के अन्तर्गत ग्राम सरैया राह में आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता एशोसिएशन हरगांव की बैठक सम्पन्न हुई।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड हरगांव के ग्राम सरैया राह में आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता एसोसिएशन की बैठक सुधीर कुमार मिश्र के आवास पर अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
इस बैठक में अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से सुधीर मिश्रा को चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बताया कि कोटेदारों की हर प्रकार की समस्या को सभी लोगों के सहयोग से मिल जुलकर लडेंगे किसी कोटेदार को किसी भी प्रकार कोई भी समस्या होगी, उस समस्या के समाधान के लिये हम हर सम्भव प्रयास करेंगे, तथा कोटेदार की समस्या का निदान प्रत्येक दशा में कराया जाएगा।
इस बैठक में प्रान्तीय प्रधान महासचिव कमलेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विनोद चौरसिया, अनिल सिंह, रामसरन यादव, अभिषेक सिंह, तौकीर अहमद, वीरेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार जमीरुद्दीन अंसारी आदि कोटेदार उपस्थित रहे।