सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विधानसभा क्षेत्र के जन प्रिय विधायक सुरेश राही क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पंचायत हरगांव को पं० दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत घोषित किए जाने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष गफ्फार खान ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जी के सीतापुर आगमन पर जोरदार स्वागत किया।
आदर्श नगर पंचायत घोषित किए जाने के बाद अध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के रुके हुए समस्त विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे अब विकास कार्य के लिए शासन की ओर से धन की कमी आड़े नहीं आएगी। शासन से प्राथमिकता के आधार पर शासन की समस्त योजनायें यहां आयेगी और शासन से आने वाली सभी योजनाओं को समय से व ईमानदारी से लागू किया जायेगा जिससे नगर पंचायत का भरपूर विकास होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मेरा प्रयास होगा कि विगत वर्षों से हटकर इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला को आदर्श नगर पंचायत हरगांव विशेष भव्यता प्रदान करे।
नगर पंचायत हरगांव को आदर्श नगर पंचायत घोषित किए जाने पर सभासद नरेश कनौजिया अशोक मिश्र मुकेश राय वसीक खां नसीर अहमद मो० सलीम हामिद खां सैय्यद दानिश नकवी सभासद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता सुभाष जोशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सेठ हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता विजय मिश्र सहित यहां के प्रबुद्ध नागरिकों ने खुशी का इजहार करते हुए क्षेत्र के जन प्रिय विधायक सुरेश राही क्षेत्रीय सांसद अरुण वर्मा का आभार व्यक्त किया है।