28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

आदिल ने बढ़ाया जिले का मान,दिल्ली में बनाया गया दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री……..

बहराइच के लाल को दिल्ली में मिला राज्य मंत्री का दर्जा……​

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बहराइच के रहने वाले आदिल अहमद खान को दिल्ली में ऐशिया की सबसे बड़ी सब्ज़ी मंडी आजादपुर मंडी का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया है।

आदिल अहमद खान ज़िले के मटेरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जोकहा सलारपुर के रहने वाले हैं। आदिल के पिता जमील अहमद खान बहराइच के ग्रामीण बैंक में बतौर सीनियर मैनेजर रह चुके हैं एवं सेवनिर्वत्ति के बाद बहराइच के इन्जीनियर्स कालोनी में रह रहे हैं।

आम आदमी पार्टी में सक्रियता और ईमानदारी से काम करने का इनाम देते हुए केजरीवाल सरकार ने आदिल को आजादपुर मंडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सिफारिश को उप-राज्यपाल के यहां से मंजूरी मिलने के बाद आदिल खान की नियुक्ति का शाशनादेश भी मंगलवार को जारी कर दिया गया। आदिल खान सोमवार 13 नवम्बर को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पार्टी में आने से पहले आदिल ने दिल्ली में ही प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) में करीब 7 साल तक अपनी सेवा दी है।

अन्ना आंदोलन के वक्त भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से प्रभावित होकर आदिल ने आम आदमी पार्टी से जुड़कर काम करना शुरू किया। नौकरी से साथ समाजसेवा करने में दिक्कत पेश आने की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ आम आदमी पार्टी में सक्रियता से काम करना शुरू किया।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आदिल कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का काम देखने के साथ संगठन की ज़िम्मेदारी भी निभाते रहे। हाल में हुए बवाना विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

दिल्ली के साथ – साथ छत्तीसगढ़ एवं गुजरात के संगठन विस्तार में आदिल खान बड़ी भूमिका निभा रहे है वर्तमान में वह गुजरात में पार्टी के केन्द्रीय प्रभारी बनकर चुनाव प्रचार सम्हाल रहे हैं।

केजरीवाल सरकार ने उन्हें मंडी अध्यक्ष नियुक्त कर ना सिर्फ आदिल का बल्कि बहराइच का मान बढ़ाने का काम किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें