भोपाल, एजेंसी | पिछले महीने 25 जनवरी को धार जिले के भूतिया और होलीबेड़ा गांव में पुलिस कर्मियों द्वारा आदिवासी महिलाओं से बलात्कार और छेड़छाड़ की घटना की राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग जांच करवायेगाआयोग की टीम दोनों गांवों में जाकर हालात का जायजा लेगी। उसके बाद आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में पिछले दिनों कांग्रेस के नेता पीड़़ित महिलाओं को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष से मिले थे। इससे पहले उन्होंने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेताओं को जांच की बात कह कर टाल दिया था। पुलिस ने जिन 4 विक्टिम से बलात्कार और छेड़छाड़ की है। उनमें 2 नाबालिग लड़कियां भी शामिल है।
आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक प्रथम दृष्टिया मामला बहुत गंभीर है। इसलिए आयोग के महानिदेशक (जांच) को एक टीम भेजकर मौके पर जांच कराने के लिये कहा गया है। उनसे कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपे।