28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

आधार कार्ड को लेकर आई एक बेहद जरूरी जानकारी

नई दिल्ली,एजेंसी।दरअसल, हरियाणा में सही आधार संख्या दर्ज कराने वाले लाभपात्रों को ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में मूल आधार कार्ड की जांच कराना भी अनिवार्य है। इसके साथ ही आधार कार्ड फोटो प्रति पर पेंशन आईडी दर्ज करते हुए लाभपात्रों को अपने हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान देना होगा। इसकी डेडलाइन सरकार ने 31 दिसंबर 2017 तय की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 2,20,564 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभपात्रों की पेंशन रोकी थी। इनमें से जिन्होंने अपनी आधार संख्या सही दर्ज करवा ली है, उनकी पेंशन व बकाया पेंशन खातों में जारी कर दी गई है। सरकार ने साफ किया है कि जिन लाभपात्रों ने अभी तक अपनी आधार संख्या ठीक दर्ज नहीं करवाई है, वह देरी न करें। नहीं तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

हरियाणा के चर्चित आईएएस डॉ. अशोक खेमका ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव रहते पेंशन पर रोक लगा दी थी। क्योंकि दो लाख से अधिक लाभपात्र पेंशन धारकों के बैंक खाते के साथ सही आधार संख्या लिंक नहीं थी। विभाग के पास रिकॉर्ड तो था, लेकिन सही आधार संख्या न होने पर खेमका ने फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए पेंशन पर पाबंदी लगा दी थी। ऐसा करने से ही खेमका का तबादला हुआ।

बता दें कि अकेले हिसार जिले के करीब साढे़ छह हजार बुजुर्गों की पेंशन तीन महीने से अटकी हुई हैं। आधार नंबर मैच न होने के कारण अटकी पेंशन को दोबारा चालू कराने के लिए अब सरपंचों को चिट्ठी भेजी गई है। समाज कल्याण विभाग ने सभी सरपंचों को लेटर भेजकर उनके गांव के बुजुर्गों की पेंशन खाते के साथ आधार अपडेट कराने के लिए कहा है।

जिले में कुल 1 लाख 85 हजार पेंशन धारक हैं। इसमें 30 हजार 678 बुजुर्गों की पेंशन समाज कल्याण विभाग मुख्यालय ने सितंबर में रोक दी थी। इन पेंशन धारकों के आधार कार्ड मैच न होने के कारण यह पेंशन रोकी गई थीं। इन सभी पेंशन धारकों को अपने आधार कार्ड नंबर अपडेट कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसके बाद करीब 24 हजार 132 लोगों ने अपने आधार कार्ड नंबर अपडेट करा लिए।

इन लोगों की पेंशन दोबारा से चालू होना शुरू हो गई। करीब 6546 बुजुर्गों की पेंशन अभी भी अटकी हैं। समाज कल्याण विभाग ने इन सभी बुजुर्गों को आधार अपडेट कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। विभाग की ओर से सभी गांव के सरपंचों को लेटर भेजा गया है। इसके साथ गांव में उन बुजुर्गों की लिस्ट भी भेजी है, जिनकी पेंशन आधार कार्ड के कारण रुकी हैं। गांव के सरपंच अब इन लोगों से संपर्क कर आधार अपडेट कराएंगे।

पेंशन धारकों को उनके आधार कार्ड नंबर सही कराने के लिए सरपंचों के जरिये भी सूचित किया गया है। जिनकी पेंशन रुकी है, वे अपने आधार कार्ड अपडेट कराएं। इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें