नई दिल्ली । रेलयात्री आरक्षण प्रणाली के तहत रेलवे ने टिकट काउंटर व ई-टिकट दोनों के लिए वरिष्ठ नागरिक रियायती टिकटों के लिए वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिक रियायती टिकटों के लिए स्वैच्छिक अग्रिम सत्यापन 31 मार्च तक करा सकेंगे। यात्रा के लिए 1 अप्रैल से उन्हें आधार सत्यापन करवाना अनिवार्य हो जाएगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि अनारक्षित टिकटों में दी जाने वाली रियायतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है
बता दे, कि उत्तर रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार आधारित टिकट प्रणाली के पहले चरण की शुरूआत कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों के आधार कार्ड संबंधी विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी ऑन-लाइन तरीके से 31 मार्च तक के लिए रियायत चाहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वैच्छिक रहेगा।
एक अप्रैल तक यदि वरिष्ठ नागरिक अपना टिकट पूरा किराया देकर खरीदना चाहते हैं तो सत्यापन की यह प्रक्रिया वैकल्पिक होगी। एक अप्रैल के बाद बतौर पहचान पत्र आधार कार्ड समेत अन्य मूल दस्तावेज अपने साथ रखना होगा। हालांकि रेलवे समय समय पर एडवाइजरी जारी करेगा।