नसीम अहमद:NOI।
नानपारा पुलिस की बड़ी कामआबी गिफ्तार आटो लिफ्टरों से बड़े गेंग की खुलासा होने की उम्मीद।
नानपारा – मुखिबिर की सूचना पर आज नानपारा पुलिस टीम ने कोतवाल संजय दूबे की अगुवाई में प्रातः लगभग 04ः00 बजे नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बन्जारा टांडा के प्राथमिक विद्यालय के पास नही पुलिया के बगल बने बालू के गडढ़े में छापेमारी करके मोटर साइकिले बालू से निकाल कर पिकप पर लाद नसीमरहे दो आटो लिफ्टरों को पुलिस ने दबोच लिया टीम में कोतवाल के साथ उपनिरीक्षक दीपक कुमार, आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह, सैय्यद इमरान अहमद, अलिखेश राय, श्री प्रकाश तिवारी, जयमंगल यादव, योगेन्द्र यादव, और जय शंकर पाठक आदि थे, पुलिस टीम ने दबिश में चोरी एक अदद पिकप महिन्द्रा, एक अदद हाण्डा सिटी कार, और पांच अदद मोटर साइकिले बरामद की, पकड़े गये आटो लिफ्टर की पहचान कोतवाली नानपारा के ग्राम कोटवा निवासी कमलेश पुत्र मुन्ना और थाना हरदी के ग्राम चुरईपुरवा दाखिली पंच देवरी निवासी खनमन उर्फ कमलेश कुमार पुत्र अमृत लाल से हुई, कोतवाल संजय दूबे ने बताया कि आटो लिफ्टरों से पूछताछ में बताया यह लोग बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर, गोण्डा, लखनऊ और कानपुर आदि से दो पहिया और चार पहिया वाहन चोरी करके लाकर पहचान छुपाने के लिए नम्बर प्लेट आदि बदल कर अपने नेपाली साथियों के माध्यम से नेपाल में ऊचे दामो पर बेच देते है।
रिपोर्ट –