आने वाली 5 मई को मेरा जन्मदिन है मुझे जन्मदिन के तोहफे के रूप में शब्बीर भाई के लिये वोट दे दीजिए………यासर शाह
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 6 मई को तराई के इलाके 56,बहराइच लोकसभा क्षेत्र में भी वोट डाले जाने हैं,मतदान की तारीखें नजदीक आने से लगभग सभी प्रत्याशियों द्वारा युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया गया है,इसी क्रम में बहराइच सुरक्षित से तीसरी बार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे गठबन्धन प्रत्याशी के रूप में पूर्व सपा विधायक शब्बीर बाल्मीकि की चुनावी नैय्या को पार लगाने के लिये प्रदेश के कद्दावर सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के नेतृत्व में नानपारा रोड स्थित सोहरवा में एक विशाल संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन उपस्थित रहे।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुये कहा कि बहराइच से उनका गहरा रिश्ता है,आपके प्रिय नेता स्वर्गीय डॉक्टर वकार अहमद शाह हमारे भाई जैसे थे और हमारे उस भाई चारगी के रिश्ते का अक्सर जिक्र भी किया करते थे।वकार साहब की मृत्यु के बाद मेरा पहली बार बहराइच आना हुआ है और यहां आकर अपने भतीजे यासर की राजनैतिक स्थिति देखकर गर्व होता कि उसने अपने पापा की विरासत को संभालते हुये यहां की जनता के दिलों अपनी जगह बना ली है।उन्होंने मजीद कहा कि ये दौर चुनाव का चल रहा है ऐसे में चुनाव की बात न की जाये ये मुमकिन नही,उन्होंने स्पष्ट शब्दों में देश और प्रदेश की भाजपा सरकारों को देश व राष्ट्र विरोधी बताते हुये जनता विरोधी बताई,इस सरकार ने 2014 में जनता को झूठे वादों के मकड़जाल में फंसा कर उनसे वोट तो ले लिया लेकिन उनसे किया गया एक वादा भी पूरा नही किया।देश जनता को ऐसी ऐसी समस्याओं में फंसा कर रख दिया है जिससे उसका जीवन बर्बाद कर दिया है,जनता जहां मंहगाई की मार को झेल रहा है वहीं नोटबन्दी और जातपात की राजनीति करते करते इसने संविधान का भी मजाक बना दिया है,ऐसी दशा में आपके हाथ इन तमाम समस्याओं से निजात पाने का वक्त आ गया है और आप अपने वोट के अधिकार से इन्हें सत्ता से दूर कर दीजिए और अखिलेश यादव के सिपहसालार शब्बीर बाल्मीकि को भारी बहुमत से जीता कर संसद तक पहुंचाएं,डॉक्टर वकार साहब के लिये ये एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर सम्मेलन के आयोजक यासर शाह ने शब्बीर बाल्मीकि के लिये वोट मनवाते हुये भावुक होकर कहा कि आने वाली 5 मई को मेरा जन्मदिन है और मैं यही चाहता हूं कि आप मुझे मेरे जन्म दिन के तोहफे के रूप में शब्बीर भाई को वोट देकर मुझे तोहफा दें और जिस तरह आपने 2017 के चुनाव में अपनी मोहब्बतों से यासर बन कर दिखाया था उसी तरह इस चुनाव में शब्बीर बन कर दिखाइये यही मेरा और अखिलेश यादव जी का संदेश है।इस कार्यकर्ता सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव,महा सचिव जफर उल्ला बन्टी, अनवर वारसी,मोहम्मद आलम सरहदी,तेजे खां, निशा शर्मा,राजेश तिवारी आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया जबकि पूरे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये यासर शाह के सहयोगी अब्दुल मन्नान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।