28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

आपके ATM कार्ड पर लिखे नंबरों का क्या होता है मतलब

800x480_image57722243

नई दिल्ली। यूं तो हम लोगों में से अधिकतक लोग डेबिट कार्ड (ATM कार्ड) और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमा करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने कार्ड को गौर से देखा है?

अगर आप अपने कार्ड को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि उस पर 16 डिजिट का एक नंबर लिखा हुआ होता है।

अक्सर लोग समझते हैं कि ये नंबर कार्ड जारी करने का नंबर है, लेकिन ऐसा नहीं है। आपके कार्ड पर लिखा 16 अंकों का ये नंबर बहुत कुछ बताता है। कार्ड पर लिखे इन नंबरों को समझने के लिए इन्हें चार हिस्सों में अच्छे से समझा जा सकता है। मेट्रो की सवारी करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है

पहला अंक यह दर्शाता है कि आखिर उस कार्ड को किसने जारी किया है। इस नंबर को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII-Major Industry Identifier) कहते है। आपको बता दें कि हर इंडस्ट्री के लिए यह अंक अलग होता है। आप सिर्फ इसी अंक को देखकर पता लगा सकते हैं कि वह कार्ड किस इंडस्ट्री का है।

डॉक्टर ने मूत्रवाहिनी की जगह लगाई अपेंडिक्स, बचा ली जान

0- ISO और अन्य इंडस्ट्री
1- एयरलाइन्स
2- एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
3- ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब)
4- बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
5- बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड)
6- बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
7- पेट्रोलियम
8- टेलिकम्युनिकेशन्स और अन्य इंडस्ट्री
9- नेशनल असाइनमेंट

शुरू के 6 अंककार्ड पर लिखे पहले अंक समेत शुरु के 6 अंकों को अगर एक साथ देखा जाए तो यह उस कंपनी के बारे में बताता है जिसने आपका कार्ड जारी किया है। इसे Issuer Identification Number (IIN) कहते हैं।

फिल्मी पारी के बाद राजनीतिक पारी शुरु करने वाली जूही बब्बर के जीवन की खास बातें

अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express)- 34XXXX, 37XXXX
वीजा (VISA )- 4XXXXX
मास्टर कार्ड (Master Card) – 51XXXX-55XXXX
मैस्ट्रो (Maestro)- 6XXXXX
डिस्कवर (Discover)- 6XXXXX

बाद के अंकों का क्या है मतलब?बाद के 9 अंक- कार्ड पर लिखे अगले 9 अंक आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहते हैं। यह पूरी तरह से बैंक अकाउंट नंबर नहीं होते हैं, न ही बैंक अकाउंट नंबर को कोई हिस्सा होते हैं, लेकिन बैंक अकाउंट से लिंक होते हैं।

अब शिवराज लेकर आए 10 रुपए की थाली, मिलेगा भरपेट खाना

आखिरी अंक- किसी भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का आखिरी नंबर चेक डिजिट के नाम से जाना जाता है। इससे यह पता चलता है कि कार्ड वैध है या नहीं।

कहां-कहां इस्तेमाल होता है ये 16 अंकों का नंबरडेबिट और क्रेडिट पर लिखे इन नंबरों का इस्तेमाल करके आप उस कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। हालांकि, सिर्फ कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके भुगतान नहीं हो सकता है। अगर आपका कार्ड डेबिट कार्ड है तो उसके साथ पिन नंबर डालना होता है और अगर आपने टू स्टेप सिक्योरिटी लगाई है तो फोन नंबर पर भेजा जाने वाला वन टाइम पासवर्ड भी बताना होता है।

गुस्साए कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, पूछा- ये हैं आपके अच्छे दिन?

वहीं दूसरी ओर, अगर आपका कार्ड क्रेडिट कार्ड है तो फिर आपको अपने कार्ड नंबर के साथ उसके पीछे लिखा तीन अंकों का सीवीवी नंबर भी दर्ज करना होता है। इसके अलावा आपको या तो सिक्योर पासवर्ड या फिर आपके फोन पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड देना होता है, तभी आप भुगतान कर सकते हैं।

 
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें