नई दिल्ली, एजेंसी । अगर आपको सेल्फी लेने का शौक हैं तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडियशन किरणों की वजह से चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं।
लंदन के एक डॉक्टर ने बताया कि सेल्फी लेते समय चेहरे के जिस हिस्से की अधिक तस्वीर ली जाती है, उस पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। साथ ही फोन की नीली लाइट भी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्ति का चेहरा देखकर ये तक बता सकती हैं कि वे किस
तरफ से सबसे ज्यादा सेल्फी लेते हैं।
दरअसल, फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन सीधे हमारे DNA पर असर डालती हैं। ये किरणें हमारे DNA से त्वचा में प्रवेश करती हैं। इस वजह से त्वचा खराब हो जाती है। इससे बचाव के लिए आपको आपको त्वचा पर एंटी-ऑक्सीडेंट वाली क्रीम लगानी चाहिए। किसी भी तरह का सनस्क्रीन लोशन इसमें आपकी मदद नहीं कर सकता।