सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां ईद को लेकर शनिवार को थाना परिसर में तहसील प्रशाशन व पुलिस अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी.इस दौरान शैरी उप जिलाधिकारी महोली ने क्षेत्रवासियों को ईद त्योहार पर आपसी प्रेम,शांति, सद्भाव एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने का अनुरोध करते हुए एहतियात बरतने, के साथ ही असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखने की बात कहते हुए मौजूद प्रधान लेखपाल व सम्भ्रान्त लोगो से अपील किया इसी क्रम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने व लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर डालने वालों पर भी विशेष कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से ईद पर्व को मनाने की अपील की गयी तथा आपसी सौहार्द वातावरण बनाये रखने की हिदायत दी गयी. बैठक में कानूनगो रामशंकर मिश्रा लेखपाल प्रेम,बरातीलाल, सहित प्रधान रातेंद्र यादव अहियाखान सत्यदेव मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे