सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मेंआपसी मेल मिलाप व भाईचारे को बढ़ावा देते हुए सीतापुर जिले के कस्बा महमूदाबाद में हुई अनूठी पहल आज मौका था व्यापारी नेता नीरज जैन की पोती मान्या व समाज सेवी अहसन रईस के बेटे अरहम रईस के जन्मदिन पर कौमी एकता के संदेश को जन जन तक पहुचाने का महमूदाबाद के अस्पतालों में क्षेत्र व दूर दराज से एडमिट मरीज़ों को फल फ्रूटी बिस्किट आदि वितरित कर मरीज़ों से आम जन मानस से मिलकर रहने की अपील की गई इस अवसर पर श्री अहसन रईस ने कहा कि जिस तरह नीरज जी और हम मिलकर अपने अपने बच्चों का जन्मदिन आप सबके साथ सेलिब्रेट कर रहे है आप सब भी मिलकर हर दिन एक पर्व की तरह सेलिब्रेट करें और प्यार भाई चारा अमन शांति को बढ़ावा दे इसी क्रम में श्री नीरज जैन जी ने कहा कि साथ मिलकर कर सुख दुख बांट कर एक नए भारत का निर्माण करें और कौमी एकता। भारत के विकास में सहायक हो हम सभी मरीज़ों के स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करते है इस अवसर पर मुख्य रूप से हर्षित जैन दिनेश वर्मा प्रधान सुजीत सिंह सुभाष चंद्रा डॉ तारिक़ काज़मी आमिर अशफ़ाक़ असलम क़ुरैशी इसराइल रहमानी आज़ाद राइन सहित कई लोग साथ मे मौजूद रहे रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन