28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

आपस की लड़ाई में 2 सांड गिरे कुएं में सांडो को निकालने वाले ग्रामीणों को मिला पुरस्कार ।

Sulg-

Anchor-सीतापुर ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही के चलते कुएं में गिरे 2 सांड क्योंकि जिस कुएं में सांड गिरे थे उसकी न ऊंचाई थी ना ही कुए पर जाल पड़ा था जिसके चलते दोनों साँड़ कुए में जा गिरे सूचना पाते ही ब्लाक प्रमुख ने साशन व प्रशाशन को दी सूचना ।

आप को बताते चले सीतापुर जनपद के सकरन ब्लाक क्षेत्र के गांव दाउदापुर में आपस में लड़ाई करते हुए 2 सांड बीती रात में लगभग 11 बजे कुएं में गिर गए जिसकी सूचना ब्लाक प्रमुख को लगी जिसकी सूचना ब्लाक प्रमुख ने तत्काल शासन व प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद 112 नंबर पुलिस .फायर ब्रिगेट व स्वयम सकरन ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा व उनके कार्यकर्ता व ग्रामीणों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद निकाले जा सके मगर वही के ग्राम प्रधान मौके पर नही आये और फ़ायरब्रिगेट द्वारा कुँए में पानी भराके रस्सी से बांध कर लगभग 14 घण्टे के बाद 1 बजे आसपास सांडो को निकाला जा सका वही ब्लाक प्रमुख ने सांडों के निकालने वाले ग्रामीणों को 1 हजार रुपये देकर सम्मानित किया अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर ग्राम पंचायत के सचिव व प्रधान द्वारा कुए को ऊंचा कर जाल डाल दी जाती तो यह हादसा ना होता मगर यह न करते हुए खुलेआम लापरवाही की जा रही है जिसका नतीजा बेजुबान जानवर झेल रहे हैं वही ब्लाक प्रमुख ने बताया कि यहां के ग्राम प्रधान और सचिव अपनी जुम्मे दारी नही निभाते है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें