नई दिल्ली ,एजेंसी। अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान है तो ये चमत्कारी चीज आपकी परेशानी दूर कर सकती है। इसे सब्जी के रूप में खाएं या चावल के साथ, आपकी स्किन का तेल गायब हो जाएगा जनाब, और मिलेगी खिली खिली त्वचा। हम बात कर रहे हैं सोयाबीन की। सोयाबीन में विटामिन ई पाया जाता है जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को दूर करके नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।
इसके लिए सोयाबीन को पीस लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 20-25 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाने से निखार आता है। हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। सोयाबीन खाने से त्वचा की झुर्रियां कम होती है। इसके सेवन से शरीर में एस्ट्रोजन बनने लगता है जो दाग धब्बों और झुर्रियों को दूर करता है।
सोयाबीन खाने से सेहत और त्वचा को तो फायदा पहुंचता ही है, साथ ही ये नाखूनों को भी मजबूत बनाता है। भोजन में सोयाबीन शामिल करने से आपके नाखून मजबूत होंगे और उनमें चमक आ जाएगी। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये त्वचा से फालतू तेल कम करता है और उसे सामान्य बनाता है।