28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

आप में घमासान, भड़के संजय सिंह, केस ठोकेंगे!

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि वे अपने खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पार्टी विधायक देवेंद्र सहरावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे। संजय सिंह ने कहा कि सहरावत योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के पार्टी के निकाले जाने के वक्त से ही इस तरह का पार्टी विरोधी व्यवहार कर रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा कि जब अन्ना का आंदोलन चल रहा था तो एक कांग्रेसी नेता ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने बीपीएल कार्ड बनाया है। तब भी मैंने कहा था कि अगर ये सच पाया जाता है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई हो। इसी तरह से एक एमएलए आसिफ खान ने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और पूरे मीडिया ने मेरे खिलाफ बिना जाने ये खबरें चलाईं, डिबेट की।

आप में घमासान, यौन शोषण का आरोप लगने पर भड़के संजय सिंह, केस ठोकेंगे!

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि वे अपने खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पार्टी विधायक देवेंद्र सहरावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे।

लेकिन चार दिन बाद वो भी झूठा साबित हो गया। इसी तरह चार दिन पहले सबने खबर चलाई पंजाब के एक शख्स किंगड़ा के मेरे खिलाफ आरोप पर लेकिन वो भी गलत साबित हो गया। आज चौथी बार ये हुआ है कि देवेंद्र सहरावत ने मेरे खिलाफ आरोप लगाया है कि मैंने टिकट के लिए शोषण किया है।

मैं पूछना चाहता हूं कि सहरावत ने तीन चुनाव आम आदमी पार्टी की तरफ से लड़े, उन्हें कैसे टिकट मिला, उन्होंने क्या फेवर दिया। संजय सिंह ने कहा कि मेरे बारे में सब जानते हैं कि मैं 16 साल तक सुल्तानपुरी में फुटपाथ के लोगों की लड़ाई लड़ता रहा। मैं देवेंद्र सहरावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा। उन्हें कोर्ट में लेकर आऊंगा और उन्हें कोर्ट के सामने सारे आरोप साबित करने होंगे।

वो अपने किसी गुस्से के लिए दूसरों का चरित्र हनन कर रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि सहरावत आम आदमी पार्टी के विधायक जरूर हैं लेकिन जब से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाला गया है, तब से ही असंतुष्ट हैं और लगातार पार्टी विरोधी बातें कर रहे हैं। हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला करेंगे। पार्टी उनपर क्या कार्रवाई करेगी इसका फैसला राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के वापस आने पर होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें