28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

आफरीन के हुए क्रिकेटर यूसुफ पठान

मुंबई।। क्रिकेटर यूसुफ पठान बुधवार को पारिवारिक समारोह में अपनी मंगेतर आफरीन के साथ विवाह बंधन में बंध गए। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले साल नादियाड में निजी समारोह में सगाई की थी। आफरीन मुंबई में पली बढ़ी हैं लेकिन वह वड़ोदरा में फिजियोथेरपिस्ट हैं। यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पठान ने अब तक 57 वनडे में 1365 रन और 22 टी-20 में 438 रन बनाए हैं।अपने भाई की शादी को लेकर क्रिकेटर इरफान पठान पहले से ही प्रोग्राम तय करने में व्यस्त थे। उन्होंने शादी में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था। इरफान 15 मार्च शुक्रवार को नरेंद्र मोदी से खुद ही असेंबली भवन में मिलने गए थे। उन्होंन नरेंद्र मोदी से भाई की शादी में आने के लिए गुजारिश की थी। हालांकि मोदी ने उस वक्त इरफान को कन्फर्म नहीं किया था कि वह शादी में शरीक होंगे या नहीं। तब मुख्यमंत्री ऑफिस के अधिकारियों ने कहा था कि वह अब तक क्रिकेटरों की शादी में जाने से परहेज करते रहे हैं लेकिन यूसुफ पठान की शादी में जाने के लिए इच्छुक हैं। हालंकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि नरेंद्र मोदी यूसुफ पठान की शादी में गए थे या नहीं।

हालांकि पठान परिवार ने इस शादी समारोह को पूरी तरह से प्राइवेट रखा। इंगेजमेंट में भी ऐसा ही हुआ था। इंगेजमेंट की खबर मीडिया में कुछ दिनों बाद आई। शादी की खबर तो तब फैली जब पता चला कि इरफान पठान नरेंद्र मोदी से मिलने गए हैं। जब इरफान और मोदी की मुलाकात की तहकीकात की गई तब पता चला कि वह मुख्यमंत्री को शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने गए थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें