सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मेंआबकारी आयुक्त इलाहाबाद उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी महोदया सीतापुर के निर्देशन मे दीपावली के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ,बिसवां व क्षेत्र-6,महमूदाबाद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक2 /11/2018 को अपराध निरोधक क्षेत्र-2 के ग्राम-मुंडेरा, जमालपुर थाना-मानपुर,हुलासपुरवा थाना कोतवाली बिसवां में विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियों के यहाँ दबिश देकर छापेमारी की गई ।दबिश में लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग 100किग्रा लहन नमूना लेते हुए मौके पर नष्ट कर नियमानुसार 07 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किये गए ।एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।आबकारी निरीक्षक ने अवैध शराब पीने वालों के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किया ।टीम में आबकारी निरीक्षक बिसवां अरुण कुमार,आबकारी निरीक्षक महमूदाबाद आनंद प्रताप सिंह एवं आबकारी आरक्षी हृषिकेश पांडेय,शैलेन्द्र कुमार,आबकारी आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सम्मिलित रहे।