सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी महोदया सीतापुर के निर्देशन मेआबकारी टीम द्वारा लगातार अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पे शिकंजा कशा जा रहा है जिसमें आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 लहरपुर की टीम द्वारा थाना तंबौर के ग्राम चाहेलुआ कोडरा तथा थाना हरगांव के ग्राम शेरपुर सरावा बाजार में दबिश दी गई दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर के पाउच व अवैध कच्ची लगभग 140 लीटर लहन बरामद किया गया तीन अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किए गए अभियुक्तों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई टीम में आबकारी निरक्षक अखिलेश ,अबिकारी निरक्षक रीनू नरायन,सिपाही सुनील सिंह ,महेंद्र सिंह मौजद रहे।