28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

आबकारी विभाग का अवैध सराब के कारोबारियों पे चला चाबुक ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय

सीतापुर जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन मे आबकारी निरीक्षक द्वारा कच्ची अवैध शराब के कारोबारियों पे आबकारी विभाग का चला चाबुक क्षेत्र बिसवां व क्षेत्र,महमूदाबाद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर को अपराध निरोधक क्षेत्र-2 के ग्राम-कटरा थाना-मानपुर,मवासेपुर थाना-सदरपुर,लकडीमंडी रेउसा थाना -रेउसा एवं अपराध निरोधक क्षेत्र के ग्राम-नबीगंज थाना सदरपुर में विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियों के यहाँ दबिश देकर छापेमारी की गई ।दबिश में लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग 150 किग्रा लहन नमूना लेते हुए मौके पर नष्ट कर नियमानुसार 07 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किये गए ।टीम में आबकारी निरीक्षक बिसवां अरुण कुमार,आबकारी निरीक्षक महमूदाबाद आनंद प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक अभियोजन सीतापुर श्रीमती रीनू कुमारी एवं आबकारी आरक्षी हृषिकेश पांडेय,शैलेन्द्र कुमार,प्रधान आबकारी आरक्षी रामअचल सम्मिलित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें