सीतापुर-अनूप पाण्डेय
जिलाधिकारी सीतापुर के निर्देशन मे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- नम्बर 2 ,बिसवां टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अपराध निरोधक क्षेत्र 2,बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवासेपुर,हुलासपुरवा थाना-रेउसा के ग्राम-गड़ेरुआ देवरिया में औचक दबिश देकर विभिन्न संदिग्धों के घरों में छापेमारी की गई। दबिश में लगभग 38 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व लगभग 150 किलो लहन नमूना लेते हुए मौके पर नष्ट कर नियमानुसार 07 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किये गय।टीम में आबकारी निरीक्षक बिसवां अरुण कुमार,आबकारी आरक्षी हृषिकेश पांडेय,शैलेन्द्र कुमार,निर्मल कुमार व राजेश सिंह सम्मिलित रहे।