28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

आबकारी व क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव मे मारा छापा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में अवैध शराब अभियान के तहत आबकारी व क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव मे अवैध रूप से बनाई जा रही शराब अभियान के तहत छापा मार कर कार्यवाही की गई तथा क्षेत्र की अंग्रेजी व देशी दूकानों पर छापा मारकर शराब का निरीक्षण किया गया ।

स्टाक रजिस्टर देखा गया बुधवार को आबकारी विभाग की आबकारी निरीक्षक रीनू,प्रीतपाल सिंह,अभिषेक मिश्रा व अमरेंद्र,थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के साथ एसआई तनवेंन्दृ एसआई महेंद्र प्रताप सिंह के साथ हमराही पुलिस बल ने सबसे पहले बरम्भौला,टिपकापुर,पुरैना बरगांवा,कमालुद्दीनपुर आदि आधा दर्जन,गांव मे अवैध शराब बनाने वालो मे रमेश,पार्वती,श्री राम,छोटक्के,बडक्के,जुगराज आदि के घरों मे छापा मारा थानध्यक्ष ने बताया कि बरम्भौला मे पांच सौ लीटर शराब तथा लहन व सत्तर लीटर अवैध शराब बरामद हुई वहीं अन्य गांव मे भी भारी मात्रा मे लहन मिला जिसे मौके पर नष्ट किया गया संयुक्त टीम ने क्षेत्र की लाईसेंसी दूकानो पर भी छापा मारा जहां पर अंग्रेजी व देशी शराब तथा बीयर दूकान पर छापा मारा जहां पर शराब का निरीक्षण करने के बाद स्टाक रजिस्टर देखा इस पर निरीक्षक ने बताया कि शराब सही पायी गयी तथा स्टाक रजिस्टर भी ठीक था उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाने वाले पुलिस को देख कर मौके से भाग निकले उन्होंने बताया जिन जिन लोगों के घरो मे लहन व अवैध शराब बरामद हुई है उन लोगों पर कार्यवायी की जायेगी बताते है सहारनपुर तथा कुशी नगर मे जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत के बाद संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने वालों पर छापा मार कार्यवायी की गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें