28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

आभूषणों की होगी जमकर खरीददारी, अक्षय तृतीया आज

klkl

मधुबनी, हप्र : अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर शहर के अधिकांश आभूषण प्रतिष्ठान की रौनक बढ़ने लगी है। आज सोमवार को अक्षय तृतीया पर होने वाली आभूषणों की खरीदारी को लेकर महिलाओं के काफी उत्सुकता देखी गई। हालांकि रविवार को भी आभूषणों की खरीदारी की जाती रही। प्रधान डाकघर में अवकाश के बाद भी यहां से सोना की बिक्री के लिए डाकघर रविवार को खुले रहे। शहर के स्वर्णश्री के संचालक चाणक्य कुमार ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के आभूषणों की खरीदारी पर 5 से 15 प्रतिशत छूट का लाभ 16 मई तक के लिए लागू की गई है। श्री कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर अनेक डिजाइनों के बेहतर आभूषण मंगाए गए हैं। वहीं प्रधान डाकघर से मात्र दो ग्राम सोना की बिक्री हुई। सोमवार को भारी मात्रा में डाकघर से सोना खरीदारी की संभावना व्यक्त की जा रही है। डाकघर से बिक्री होने वाले सोना का दर इस प्रकार रहा-

एक ग्राम 3321 रुपये, 5 ग्राम 15581 रुपये, 10 ग्राम 30955 रुपये। वहीं शहर के आभूषण बाजार में प्रति 10 ग्राम सोना 28 हजार रुपये के दर पर बिक्री की बात बताई गई।

दान का महापर्व अक्षय तृतीया

ऋषिनाथ झा ने कहा कि अक्षय तृतीया पर जहां आभूषण की खरीदारी शुभ माना जाता है वहीं आज के दिन दान की धार्मिक महत्ता होती है। अक्षय तृतीया से ही शुरू होती है चार धाम की यात्रा। प्यास से व्याकुल मानव, पशु-पक्षी आदि को पानी पिलाना इस तिथि का सर्वप्रथम संदेश है। भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें