28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

आयल फैक्ट्री में नाबालिक लड़के की मौत !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय

उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में आजाद नगर स्थित सेठिया आयल मील मैं नाबालिक लड़का अंकित पुत्र अनिल कुमार  उम्र 17 वर्ष निवासी मोहल्ला आजाद नगर अंकित के माता पिता ने बताया  की सेठिया आयल मील में पूर्व 1 वर्ष से मेरा लड़का अंकित काम कर रहा था आज सुबह घर से निकला लगभग 2:00 बजे के बाद मेरे लड़के का आयल कोल्हू मैं पैर फस गया और मौके पर ही फैक्ट्री में ही मृत्यु हो गई !
मृत्यु होने के बाद लड़के को परिजनों को सौंप दिया गया ना तो उसका PM हुआ नाही हॉस्पिटल गया सवाल यह भी उठता है की बिना पोस्टमार्टम कैसे डेड बॉडी को सौंप दिया गया जबकि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।
जब इसे विषय न्यूज़ वन इंडिया टीम ने  सेठिया मिल मैनेजर सुधीर कुमार मेंहरोत्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे यहां अकित चार-पांच दिन से यहां पर  लड़का काम करने आ रहा था ।

 मिल में लेबरों की सुरक्षा के विषय में भी बात की गई तो मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया की वहां पर जाली लगी हुई है लड़के ने जाली उठाकर पैरों से खली गिराने की कोशिश कर रहा था उसी में कोल्हू में पैर फसने से  पूरा पैर  कट गया और लड़के की मृत्यु हो गई और  उसके माता-पिता को चार लाख रुपया सहायता राशि देने को कहा  है ।
जब मीडिया टीम ने नाबालिक लड़के के विषय में कहा तो उन्होंने कहा उसकी उम्र 18 है मगर यह भी सवाल किया गया कि अंकित कि माता ने बताया है कि मेरा लड़का 1 साल पूर्व से सेठिया में मील में काम कर रहा था और इस साल 17 वर्ष का होगया है और इस साल हाईस्कूल पास करने के बाद फस्टियर में मेरा लड़का पढ़ाई कर रहा था 
तो सवाल उठता है कि 18 वर्ष का मील मैनेजर बता कर लड़के की उम्र छुपाने की कोशिश कर रहे हैं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें