आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन व पूछताछ काउंटर का हुआ शुभारम्भ, आयुष्मान मित्रों की मिली ड्रेस
– सीएचसी सिरसिया में गोल्डन कार्ड बनवाने से लेकर इलाज तक मिलेगी पूरी जानकारी
-अब तक 32,427 का बना गोल्डन कार्ड, 1,049 को मिल चुका योजना का लाभ,,,,,
श्रावस्ती :(अब्दुल अजीज)NOI:- आयुष्मान भारत योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया में रजिस्ट्रेशन व पूछताछ काउंटर का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान आरोग्य मित्रों को उनकी पहचान लिए आरोग्य मित्र लिखी ड्रेस, टी शर्ट व टोपी भी लाॅच की गई। योजना के तहत फायदा उठाने वाले लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर गोल्डन कार्ड बनवाना होता है। जानकारी ना होने के अभाव में लोग ठीक ढंग से योजना का लाभ नहीं उठा पाते इसी को देखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूछताछ काउंटर बनाने की योजना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया के अधीक्षक सूर्य कुमार सिंह ने परिसर में रजिस्ट्रेशन व पूछताछ काउंटर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस काउंटर पर दो आयुष मित्रों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है जो योजना के बारे में गोल्डन कार्ड बनवाने से लेकर इलाज तक पूरी जानकारी लाभार्थियों को देंगे। इसके अलावा आयुष्मान भारत के हेल्प लाइन नम्बर 14555 पर भी काॅल करके जानकारी ली जा सकती है। योजना का लाभ लेने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए वर्ष 2011 के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े परिवारों के सर्वे में चुने हुए लोगों को शामिल किया गया है। इसके लिए लाभार्थी को काउंटर पर जाकर अपना मोबाईल नंबर या नाम बताना होगा जिससे उनकी व उनके पूरे परिवार की जानकारी आ जाएगी। इसके बाद आयुष्मान भारत के तहत एक अलग से गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। योजना का फायदा उठाने के लिए यह कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। बिना कार्ड के योजना का फायदा नहीं मिलेगा। योजना के तहत उक्त परिवार पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किसी भी सरकारी व निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे। काउंटर के शुभारम्भ पर सीएचसी अधीक्षक ने आयुष्मान मित्रों को उनकी पहचान के लिए योजना की टी शर्ट व टोपी भेट की। योजना कव तहत जिले में 2 लाख 75 हजार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाना है जिसमें से 32 हजार 427 लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। 1 हजार 49 लाभार्थी अब तक इस योजना का लाभ ले चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. पंकज यादव व डीआईएसएम गोविंद शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।