28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

आयुष्मान योजना के तहत 204 मरीजों का हुआ इलाज, 20 हजार लोगों के बने गोल्डन कार्ड……..

आयुष्मान योजना के तहत 204 मरीजों का हुआ इलाज, 20 हजार लोगों के बने गोल्डन कार्ड……..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में आच्छादित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजना लागू की गयी है । स्थानीय जनपद में इस योजना के तहत कुल 2 लाख उन्नीस हजार परिवारों को चिन्हित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ पीयूष ने बताया कि योजना से लाभान्वित होने वाले परिवारों में 20 हजार लोगों का गोल्डन कार्ड बन चुका है। जिसके तहत अब तक जिले के 204 मरीजों को इलाज मिला है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश सिंह ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के लिए चिन्हित परिवारों से अपील करते हुये कहा कि वे अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का गोल्डेन कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा लें। गोल्डेन कार्ड बनाने की सुविधा जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों एवं अधिकृत जन सेवा केन्द्रों के साथ आयुष्मान योजना में चिन्हित सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु प्रधानमन्त्री पत्र, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इन अभिलेखों के साथ किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा चिन्हित सभी सरकारी चिकित्सालय से गोल्डेन कार्ड बनवाया जा सकता है। जिले के सभी सरकारी अस्पताल के साथ-साथ आलिया नर्सिंग होम कैसरगंज और बद्रीप्रसाद शुक्ला मेमोरियल अस्पताल बहराइच को भी शामिल किया गया है | इन अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का इलाज बिलकुल मुफ्त होगा |
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सूंची में अपना नाम जानने के लिए आप 14555 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं | दूसरा तरीका है कि आप आयुष्मान मित्र की मदद लीजिये | आयुष्मान मित्र आपको प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना में शामिल सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मिल जायेंगे | वह सूंची में नाम शामिल करवाने के मामले में आपकी मदद करेंगे |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें