नानपारा, बहराइच।
(सरफराज सिद्दीकी NOI)
जनपद बहराइच के नवाबगंज में स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय की तरफ से “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत नवाबगंज के अवधूत गांव में शिविर आयोजित कर तमाम लोगों को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम के तहत सैकड़ों रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया। राजकीय यूनानी चिकित्सालय नवाबगंज के प्रभारी डॉ अजीत सिंह ने बताया कि शिविर में चर्म रोग एवं पेट से संबंधित रोगियों की संख्या ज्यादा रही। शिविर में योग प्रशिक्षक गया प्रसाद एवं योग सहायक रमेश कुमार ने लोगों को योग एवं आहार विहार के प्रति जागरूक किया। शिविर में इश्तियाक अहमद एवं अब्दुल माबूद सहित तमाम क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।