सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्मित किया गया आरोग्य सेतु मोबाइल एप आपको कोरोना वाइरस से सुरक्षित रहने एवं उसके खतरे के प्रति सतर्क करता है, और इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करता है, यह मोबाइल एप आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल के एंड्राइड एवं आईओएस दोनों वर्जनों पर उपलब्ध है। एंड्राइड एवं आईओएस से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइत ऐप का विकास किया गया है, जोकि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का ऑकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। इसके अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेन्टर की सूची भी उपलब्ध करायी जाती है। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है। इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने जनमानस से उक्त मोबाइल एप आरोग्य सेतु को अधिकाधिक डाउनलोड करने की अपील भी की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी समस्त अधिकारियों/प्रधानाचार्यो/शिक्षकों/कर्मचारियों तथा विद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ ही साथ उनके अभिभावकों को भारत सरकार द्वारा निर्मित किये गये मोबाइल एप आरोग्य सेतु को डाउनलोड किये जाने हेतु अनुरोध करते हुए बताया है कि यह एप नीचे दिये गये लिंक से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, और आप स्वयं भी डाउनलोड करने के उपरान्त उक्त लिंक को अन्यों को भी शेयर कर सकते हैं।
LinkAndroid:https://Play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
iOS:https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357