छह माह बाद पकडा गया पटटा गैंग का 50 हजार का इनामिया कुख्यात आरोपी
तीन वर्ष से सड़को पर लोहे के पटटा डालकर कर रहा था लूटपाट
एसओजी और गंजडुंडवारा पुलिस ने बूढी गंगा की कटरी से पकडा मुठभेड के दौरान
एंकर-कासगंज जनपद में बीते तीन वर्षो से लोहे का नुकीला पटटा सड़को पर डालकर वाहनों से लूटपाट करने वाला 50 हजार रूपये का इनामिया कुख्यात आरोपी को जनपद की एसओजी और गंजडुंडवारा पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।इस शातिर हरिया उर्फ हरी बाबू कुख्यात अपराधी के सात सदस्यों को पुलिस पूर्व में ही जेल की सलाखो में भेज चुकी है।आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ मंगलसूत्र, बिना नंबर की बाइक के अलावा एक तमंचा जिन्दा और खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।
बुधवार की दोपहर कासगंज पुलिस कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने पटटा गैंग के खुलासा करते हुए बताया कि कुख्यात आरोपी हरिया उर्फ हरीशंकर उर्फ हरीबाबू जाटव निवासी रहमुददीन नगर थाना सिविल लाइन जनपद बदायू का रहने वाला है, जोकि बीते तीन वर्षो से जनपद की विभिन्न सड़को पर जगह जगह बदल बदल कर लोहे का नुकीला पटटा डालकर वाहनों को पंचर कर सवारियों से लूटपाट करता था। इस गैंग के सात सदस्यों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है, जबकि मुख्य सरगना हरिया छह माह से फरार चल रहा था। जिसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम जुटी हुई थी। इसी बीच आज बुधवार को हरिया को पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया।साथ ही आरोपी से एक तमंचा कारतूस के अलावा बिना नंबर की बाइक और लूटा गया मंगलसूत्र भी बरामद किया है। फिलहाल कुख्यात आरोपी को प्रेसवार्ता के बाद जेल की सलाखो में भेजा जा रहा है।