सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र : ग्रामसभा महम्दापुर के ग्राम सिकंदरपुर के पुरवा में बबलू पुत्र शाकिर अली जो जानवर को खेत से खदेड़ने को लेकर हुआ विवाद जो बबलू 15 वर्षीय अपने खेत से जानवर खदेड़ रहा था जो कि जानवर पूरन पुत्र फकीरा के खेत में चले गए उसने उनके खेत से जानवर खदेड़ दिया फिर जानवर कैलाश के खेत में पहुंच गया और इतने में पूरन कैलाश को फोन करके बुला लिया कैलाश सहित तीन लड़के जिसमें अपने लड़के को भी साथ में लाएं जहां से पूरन फोन करके वहां से अपने घर चले गए और कैलाश समेत तीन व्यक्तियों ने बबलू को गाली देते हुए लाठी-डंडों से मारने लगे तब बबलू किसी तरह अपनी जान बचा कर भागते हुए अपने घर आया और अपना हाल अपने परिजनों को सुनाया जिसे देखते ग्रामीणों का ताता जमा हो गया वहीं पर शाकिर अली ने डायल 100 को फोन के माध्यम से जानकारी दी गयी वहीं पर कुछ देर बाद डायल100नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची जहां से कैलाश व अपने पुत्र सहित तीन साथी मौके से फरार हो गए थाना मानपुर के थाना प्रभारी ने 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है