28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

आवास के नाम पर लाभार्थियों से किया धन उगाही …

लाभार्थियों ने खंड विकास अधिकारी से की शिकायत 

सीतापुर (मेराज अख्तर NOI)

प्रधनमंत्री आवास योजना में धन उगाही का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड बिसवॉ के अंतर्गत ग्राम पंचायत जहांगीराबाद में प्रधान पति व उनके पुत्रों के द्वारा लाभार्थियों से आवास के नाम पर अवेध रूप से धन उगाही करते हैँ । लाभार्थियों का पैसा उनके खाते में  आता है उनका आरोप है की प्रधान पति व उनके पुत्र जबरन लाभार्थीयों से बैंक से पैसा निकलवा कर अपने पास रख लेते हैँ । और उनको आवास बनाने के नाम पर बहुत ही घटिया एवं बहुत ही कम सामग्री उपलब्ध करा देते हैँ। और कुछ लाभार्थीयों से 20 से 25 हज़ार रुपये की धन उगाही करते हैँ यदि कोई देने से मना करता है तो उससे गाली गलौज करते हैँ और धमकी देते हैँ की यदि पैसा नहीँ दिया तो आगे की किश्त का पैसा नहीँ मिलेगा। इसकी शिकायत कई बार लाभार्थीयों के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी  से की गई परन्तु उस पर ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीँ की गई । कुछ लाभार्थियों के द्वारा इसकी लिखित रूप से शिकायत खंड विकास अधिकारी बिसवॉ से की जिसको संज्ञान में लेते हुये खंड विकास अधिकारी ने इसकी जाँच के आदेश ए डी ओ  ग्राम पंचायत को दिया है । 

 *क्या कहते हैँ अधिकारी* 

खंड विकास अधिकारी बिसवॉ ने कहा है की जाँच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल कार्यवाही की जायेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जायेगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें