सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत शेरपुर आखिर सुर्खियों में सुर्खियां क्यों बनता जा रहा है अभी हाल ही में ग्राम पंचायत के प्रधान की बराबर सुर्खियों में खबरें प्रकाशित की गई लेकिन कहीं पर प्रधान को किसी प्रकार की चिंता नहीं हुई शौचालयों को लेकर के तो आए दिन सुर्खियों में रहा है ग्राम पंचायत शेरपुर आखिरकार वही हुआ जो ग्राम प्रधान चाहते थे शिकायतकर्ता सगीर अहमद की शिकायत पर आखिर सहायक विकास अधिकारी पंचायत लहरपुर सगीर अहमद के घर पर जांच करने के लिए पहुंच ही गए सगीर अहमद का कहना नौशाद का आवास आया हुआ था जिसे प्रधान के द्वारा किसी दूसरे नौशाद को आवास उपलब्ध करा दिया गया है इसके लिए उन्होंने शिकायत कर रखी थी उस शिकायत को ध्यान में लेते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत लहरपुर ग्राम पंचायत शेरपुर में सगीर अहमद के वहां पहुंचे तथा सगीर अहमद को सारे साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा है दूसरी तरफ ग्राम प्रधान के द्वारा अपनी लिस्ट को दिखाने के लिए बोला है और सगीर अहमद को आश्वासन दिलाया है कि यदि उनका नाम आवास लिस्ट में है तो उन्हें आवास दिलाया जाएगा यदि और अगर इसमें प्रधान दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार से सहायक विकास अधिकारी पंचायत लहरपुर ने शिकायतकर्ता सगीर अहमद को आश्वासन देकर वापस लौटे अब देखने वाली बात यह होगी सगीर के बारे की गई शिकायत का असर कहां तक होता है और कहां तक ग्राम प्रधान के ऊपर कारवाई निश्चित कराइ जाएगी और कब तक नौशाद को आवास दिलाने में सगीर की शिकायत का असर होगा ।