28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

आशाओं ने सीएचसी पर प्रदर्शन कर अधीक्षक को सौपा शिकायती पत्र।

शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली व आशाओं से दुर्व्यहार को लेकर एकजुट हुई आशाएं, सीएचसी पर प्रदर्शन कर अधीक्षक को सौपा शिकायसीएचसी पर प्रदर्शन कर अधीक्षक को सौपा शिकायती पत्र ।ती पत्र ।
शनिवार को मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आशाए 102 एम्बुलेंस कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। आशा बहु संगठन की जिला अध्यक्ष प्रभा अवस्थी ने बताया कि मितौली सीएचसी पर तैनात एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा मरीजों से सौ सौ रूपये वसूले जाते है जब आशाएं इसका विरोध करती है तो उनके साथ नाइंसाफी की जाती उनके मरीजो को न लाते न ले जाते है 102 पर जब फोन करके एम्बुलेंस बुलवाई जाती है तो यह लोग देखा करते है किसका मरीज है और यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है कि मेरी गाडी खराब है। और जो आशा मरीजो से पैसा दिलवा देती उनके मरीज ले जाते है। और बीते महीने में हमारे संगठन की एक आशा के साथ कर्मियों द्वारा दुर्व्यहार किया गया लेकिन हम लोगों ने इसे नज़र अंदाज़ किया गया। प्रदर्शन के दौरान एक शिकायती पत्र सभी आशाओं ने सीएचसी अधीक्षक को सौपा और कार्यवाही की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डॉ ए एन चौहान का कहना की एम्बुलेंस कर्मी हमारे अंडर में नही आते,आशाओं द्वारा शिकायती पत्र मिला है उनके उच्चाधिकारियो को भेज देंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें