सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आश्रम में अज्ञात कारणों से आग लग गयी देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिसके चलते आश्रम में रखी नकदी सहित लाखो का सामान जल गया रविवार दोहर एक बजे थाना क्षेत्र के मुल्लाभीरी के ठाकुरद्वारा में स्थित आश्रम में बाबा अंजनी व बाबा शिव मंगल दास सहित करीब पांच लोग मौजूद थे अचानक आश्रम के पीछे से आग लग गयी जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आश्रम में रखी पांच हजार की नकदी सहित कूलर सोफासेट दो स्मार्टफोन बे कीमती कालीनो सहित करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो गया शोरगुल सुनकर आये ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया