नई दिल्ली, एजेंसी। बचपन में सभी ने परियों और भूत-प्रेत की कहानियां सुनी होंगी लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्होंने भूत को अपनी आंखों से देखा हो। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें दिख जाती है जब तय करना मुश्किल हो जाता है कि ये क्या है ? कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जैम्बिया में।
दिन के समय खुले आसमान में एक शॉपिंग सेंटर के ऊपर कुछ ऐसी आकृति देखने को मिली कि लोग डर गए। कुछ लोगों ने उसे परी का नाम दिया जबकि कुछ लोग भूत समझकर चिल्लाने लगे। ये आकृति काफी देर तक आसमान में टहलती रही। आपको बता दें कि ये एक काले-भूरे रंग की आकृति थी जो काफी हद तक इंसान की तरह ही दिख रही थी।
ये करीब 100 मीटर लम्बी थी। लोगों को कहना है कि ऐसी ही एक आकृति फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में भी दिखी थी। डरिए मत, ये तस्वीर ‘हैरी पॉटर’ फिल्म की है जिससे वो आसमानी आकृति काफी मिलती जुलती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आकृति हवा में लगभग 1 घंटे तक लहराती रही। लोगों ने भी इसको अपने कैमरे में कैद किया।