28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

आसियान शिखर सम्‍मेलन: पीएम मोदी बोले, हमने भारत में व्‍यापार को बनाया आसान

मनीला : आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने भारत में व्‍यापार को आसान किया और बड़े सुधार में भारत की स्थिति सुधरी है ये किसी भी देश के लिए ये सबसे लंबी छलांग है. उन्‍होंने कहा कि जनधन योजना के तहत गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी सीधा गरीबों के खाते में जाती है. पीएम मोदी ने कहा है कि हमारा मनना है कि इतना हमारे लिए पर्याप्‍त नहीं है.

आसियान सम्मेलन में ‘रामकथा’ का डोनाल्ड ट्रंप- शिंजो आबे और पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने लिया आनंद

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आसियान शिखर सम्मेलन से अलग द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के बीच सामरिक महत्व के भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और समावेशी रखने के लिये चतुर्भुज गठबंधन को आकार देने के उद्देश्य से रविवार को हुई बैठक के बाद दोनों नेताओं के बीच सोमवार को फिलीपीन की राजधानी मनीला में यह बैठक हुई.

माना जाता है कि दोनों नेताओं ने परस्पर हितों के कई अन्य मुद्दों के साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्यों पर चर्चा की. इसके साथ ही द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता की पृष्ठभूमि में चतुर्भुज गठबंधन की पहल की गई है. सामरिक महत्व के एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका भारत के लिये बड़ी भूमिका की वकालत कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ‘‘हिंद प्रशांत’’ शब्द के इस्तेमाल से इस आशंका को बल मिला कि इसका इस बात से लेना हो सकता है कि वाशिंगटन चीन को जवाब देने के लिये दरअसल अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के तथा कथित चतुर्भुज सामरिक गठबंधन की भूमिका की तैयारी कर रहा है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें