नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। पूरे देश में आज एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर इस बार कौन जीतेगा गुजरात चुनाव। इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला है। कहा ये भी जा रहा है कि पहली बार बीजेपी अपने गढ़ में थोड़ा था घबरा रही है। उसकी वजह ये है कि पीएम मोदी का गुजरात में न होना। लेकिन वहीं, न्यूज चैनव द्वारा चुनाव से पहले किए गए सर्वे में बीजेपी को ही प्रचंड जीत मिलती दिखाई दे रही है।
चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ-VMR ने एक सर्वे कराया है
चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ-VMR ने एक सर्वे कराया है। इस सर्वे में बीजेपी को 118-134 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि कांग्रेस को 49 से 61 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 52 प्रतिशत, कांग्रेस को कांग्रेस को 37 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। सर्वे के मुताबिक राज्य में कोई सत्ता विरोध लहर देखने को नहीं मिल रही है।
इस सर्वे में बीजेपी की सीटें बढ़ने का अनुमान लगाया गया है
सर्वे की खास बात ये है कि 2012 के मुकाबले बीजेपी की सीटें बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं जबकि इस बार 118 से लेकर 134 सीटें तक मिल सकती हैं। एबीपी न्यूज़-लोकनीति-सीएसडीएस ने भी 9 अगस्त 2017 से 16 अगस्त 2017 के बीच एक सर्वे किया था। सर्वे के लिए गुजरात के 50 विधानसभा क्षेत्रों में 4090 लोगों की राय ली गई। इस सर्वे में भी यही बात सामने निकल कर आई कि बीजेपी इस बार फिर गुजरात में बाजी मारने वाली है। एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं अन्य को 3 से 7 सीटें ही मिलती दिख रही हैं।
इससे पहले आजतक के सर्वे में भी बीजेपी को जीत
बता दें इससे पहले आजतक ने भी गुजरात चुनाव पर सर्वे किया था। इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA द्वारा मिलकर किये गए ओपिनियन पोल में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही थी। यह सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच किया गया है जिसका नतीजा लगभग 18243 से संपर्क कर तैयार किया गया था। अगर इस चुनाव में मुख्य मुद्दों की बात करें तो, रोजगार, महंगाई, विकास, बिजली, पानी और सड़क इस चुनाव में सबसे बड़े मुद्दे हैं।