चयन– लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर , पद : 01(अनारक्षित)
योग्यता : इंजीनियरिंग में पीएचडी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री हो। या कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन साइंस में तीन साल का अनुभव हो। या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) के साथ पांच साल का अनुभव हो। इसके साथ उम्मीदवार को सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन का ज्ञान हो।
वेतनमान: 44200 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट ,पद : 05 (अनारक्षित)
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री हो। या कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 37,000 रुपये ।
ऑफिस असिस्टेंट , पद: 01 (अनारक्षित)
योग्यता : किसी भी विषय में एमए/ एमएससी/ एमकॉम किया हो। या किसी भी विषय में बीए/ बीएससी/ बीकॉम किया हो। इसके साथ दो साल का अनुभव हो। उम्मीदवार के पास अकाउंटिग टूल और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो।
वेतनमान : 21,400 रुपये।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद इंटरव्यू भी लिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले वेबसाइट http://eict.iitg.ernet.in/recruitment.html पर जाएं और रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं और सभी मांगी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें और सब्मिट कर दें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
जरूरी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है।इसके बाद उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह लिस्ट 15 दिसंबर को वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार को 2 जनवरी 2018 को सुबह 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा।तीन जनवरी 2018 को उम्मीदवार को अपना इंटरव्यू देने ई एंड आईसीटी ऑफिस टेक्नोलॉजी कॉम्पलेक्स में आना होगा।