28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

इंटर में 89.4% से अमन और हाईस्कूल में 92.67% से सीमा जिला टॉपर

माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हो गया। जिसमें इंटरमीडिएट में मिलक के अमन गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है, वहीं हाईस्कूल में शाहबाद की सीमा 92.67 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉपर बनी हैं। जिले की मेरिट लिस्ट में छात्रों का दबदबा रहा।
रविवार की अपराह्न एक बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसी के साथ जिला मुख्यालय पर एनआईसी में जिले का अपडेट परिणाम लिया जाने लगा। करीब दो बजे इंटरमीडिएट की टॉप-10 लिस्ट जारी कर दी गई जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मिलक के अमन गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं, हाईस्कूल में शाहबाद के मनोरमा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सीमा सर्वाधिक 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं। टॉपर्स के घरों में जश्न सा माहौल है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें