28 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले बहुत चालू हैं, कुछ भी कर सकते है

05062016-muttiah-muralitharan-500x420नई दिल्ली : श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन की माने तो टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले बहुत चालू हैं और उन्हें पता है कि किस परिस्थिति में क्या करना है।

मुरलीधरन का मानना है कि कुंबले के साथ टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारत आने वाली घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा। मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा कि भारत के पास आने वाले सीजन में घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले 13 टेस्ट मैचों में तीन मजबूत टीमों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने का बढ़िया मौका है।

अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर ने कहा, ‘कुंबले बहुत चतुर हैं और परिस्थितियों को बखूबी जानते हैं। कुंबले को पता होता है कि उन्हें क्या करना चाहिए। मुझे लगता है कि भारतीय टीम कुंबले के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी और उनके पास सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ ही नहीं बल्कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज जीतने का बढ़िया मौका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें