28 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

इंतज़ार की घड़ियां हुई खत्म,अब बहराइच में भी दौड़ेगी बड़ी लाइन,लम्बी इंतेज़ार के बाद ये सपना हुआ साकार……..

इंतज़ार की घड़ियां हुई खत्म,अब बहराइच में भी दौड़ेगी बड़ी लाइन,लम्बी इंतेज़ार के बाद ये सपना हुआ साकार……..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बहराइच जनपद में बहराइच गोंडा रेलवे मार्ग पर आज से गोंडा-बहराइच के बीच बड़ी लाइन की ट्रेन के चलने का श्रीगणेश हो गया है,लगभग दो साल से इस रूट की ट्रेनों को आमान परिवर्तन के लिये बन्द कर दिया गया था जिसके तहत करोड़ों की लागत से मीटर गेज लाइन को ब्रॉड गेज लाइन में परिवर्तित करते हुये केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज सुबह बहराइच के लिये चलने वाली बड़ी लाइन की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया,इस अवसर मनोज सिन्हा के अलावा प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, कैसरगंज से सांसद बृज भूषण शरण सिंह,पूर्व सांसद पदम सेन चौधरी व जिले के अन्य विधायक व भाजपा नेता गण मौजूद रहे।बड़ी लाइन की इस पहली ट्रेन का बहराइच रेलवे स्टेशन

पर हज़ारों की संख्या में मौजूद जनपदवासियों से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।इस मौके क्षेत्रीय संसद सावित्री बाई फूले भी उपस्थित रहीं।वैसे तो बहराइच वासियों को सदियों से रेलवे लाइन के माध्यम से जिला मुख्यालय को राजधानी से जोड़ने का सपना रहा है और इस प्रयास के लिये जिले के तमाम समाज सेवियों ने अपने अपने तरीकों से सरकार से मांग करते हुये रेल विकास का बिगुल बजाया था जिसमें पूर्व सांसद पदम सेन और वर्तमान सांसद सावित्री बाई ने भी सदन में आवाज उठाई थी,यहां तक कि पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव ने बहराइच की रेलवे लाइन के विस्तार और विकास को हरी झंडी भी दे दी थी जो बजट के अभाव में खटाई में लटक गई

थी।पूर्व कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर इस प्रस्ताव में परिवर्तन करते हुये आमान परिवर्तन कराने का फैसला लिया था जो कागजी प्रक्रिया को पूरा करते करते भाजपा शासन में परवान चढ़ सकी।जनपद वासियों को रेल मार्ग से भले ही राजधानी नही जोड़ा जा सका है लेकिन हमारी सरकारों ने बहराइच वासियों को बड़ी लाइन का तोहफा देकर लॉलीपॉप जरूर थमा दिया है।जिले में बड़ी लाइन दौड़ने के लिये पहले चरण में इसे तीन जोड़ी ट्रेन उपलब्ध कराई गई है जो सुबह,दोपहर और शाम किसी मर्ज की दवा स्वरूप प्रदान की गई है।अब देखना ये है कि जनपद वासियों के राजधानी ट्रेन से जाने का सपना इस जनम में साकार हो पाता है कि उसके लिये अगले जनम में पैदा होने का लोगों को इन्तेजार करना पड़ेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें