इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर की मेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ा दी.
तस्वीर के वायरल होने से बवाल बढ़ने के बाद बीजेपी विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि जिसने भी पीएम और मुख्यमंत्री की तस्वीर पर माला चढ़ाई है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सदस्य होने के बावजूद उनसे इस प्रकार की गलती होना चौंकाने वाला है.
पहले कलाम की फोटो पर चढ़ी थी माला
इससे पहले झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माला चढ़ा दी थी. उस समय अब्दुल कलाम जीवित थे.