सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में हरगाँव आदर्श नगर पंचायत हरगांव के मुख्य गंज बाज़ार में स्व० लक्ष्मी नारायण सेठ व स्व० जिया जी की पूण्य स्मृति में लगातार 50 पचास वर्षों से मनायी जा रही संगीत मय राम कथा इस वर्ष इक्यावन वें वर्ष में प्रवेश कर गयी।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष संगीत मय त्रिदिवसीय राम कथा अयोध्या से पधारे संगीता चार्य पं० अयोध्या शरण मिश्र के मधुर कण्ठ से व लक्ष्मी नारायण गैस एजेंसी ,लक्ष्मी नारायण स्टील भंडार व प्रदीप बर्तन भण्डार के सौजन्य से इक्यावनवे वर्ष में प्रवेश कर गयी।
ज्ञात हो इस संगीत मय राम कथा के प्रेरणाश्रोत विद्वान संगीत आचार्य पं० शीतला प्रसाद मिश्र जी के श्री मुख से होती चली आ रही थी लेकिन असमय पं० शीतला प्रसाद मिश्र के मौत के मुंह में चले जाने के बाद से उनके विद्वान संगीताचार्य पुत्र पं० अयोध्या शरण मिश्र द्वारा अपने मधुर कण्ठ से लगातार राम भक्तों को भक्ति में सराबोर करते चले आ रहे हैं।
विद्वान संगीताचार्य पं० अयोध्या शरण मिश्र के श्री मुख से “” मारने वाला है भगवान बचाने वाला है भगवान, श्री राम जी की रजधानी मोहे प्यारी लागे मोहे सरजू जी को मीठो मीठो पानी लागै, सुधर जाओ ललना और झूलो पलना ” सुन कर मौजूद भक्त , भक्ति की धारा में सराबोर हो गये।विद्वान संगीताचार्य के भजन में अनिल मिश्र हारमोनियम पर व हरिप्रसाद मिश्र तबले पर संगत कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा० रमाशंकर मिश्र, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी भाजपा कार्यकर्ता नवीन अवस्थी भाजपा नेत्री किरन शुक्ला समाज सेवी लवकुश शुक्ल राज बहादुर सक्सेना राम लोटन शुक्ल कमलेश चन्द्र मिश्र बक्सोहिया वाले पूर्व प्रधान सकलन पुर श्याम सुन्दर गुप्ता, पं० दीपक शुक्ल कथावाचक, सुरेश श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता पूर्व सभासद आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहकर भक्ति मयी सरिता में डुबकी लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे थे।