इटावा/इं. सनत तिवारी:NOI।
थाना ऊसराहार क्षेत्र के नगला गंगे गाँव मे हुए बवाल में पहली बड़ी कार्यवाही,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष ऊसराहार सतीश राठौर को किया लाइन हाजिर,वहीं एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने बवाल करने वालों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे एक अभियुक्त रूपेंद्र पर है हत्या,आगजनी,हत्या के प्रयास आदि के दस मुकद्दमे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस वार्ता मे कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी भरथना निर्मल कुमार बिष्ट ने दी।
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अर्जुन नगर पक्का बाग़ में आज दिनांक 01/05/2018 को एक अज्ञात अर्धविक्षिप्त व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष है ।
किसी को इसकी जानकारी हो तो निरीक्षक फ्रेंड्स कॉलोनी को 9454403285 पर सूचित करें।
इटावा से उदी मोड़ की और अंग्रेजी शराव की खेप लेकर जा रहे ऑटो में डम्पर ने मारी टक्कर, चालक घायल। उदी चौकी प्रभारी सुशील योगी ने मौके पर पहुंचकर डम्फर चालक को हिरासत में लिया।*