इटावा के उदी मोड़ पर यूपी. एमपी बॉर्डर पर स्थित चम्बल नदीे पुल पर हुआ एक बड़ा छेद।पुल के बीचोबीच में हुए बड़े छेद से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।*
इटावा के उदी मोड़ पर यूपी. एमपी बॉर्डर पर स्थित चम्बल नदीे पुल पर हुआ एक बड़ा छेद।पुल के बीचोबीच में हुए बड़े छेद से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।पुल में छेद होने से यूपी एमपी यातायात पूरी तरह प्रभावित।
उदी चंबल पुल के पिलर नम्बर दो एवं तीन के मध्य बीच बीम मे हुआ भारी भरकम छेद।
वाहनों के आवागमन पर अब नही लगेगी रोक ।
बताया गया है कि भारी वहानो के लगातार आवागमन के चलते चंबल पुल के उपरोक्त बीम का लेंटर टूट गया है,जिसके चलते बीम मे आरपार छेद हो गया जो पुल के लिए घातक माना जा रहा है।
लेकिन एन एच 92 के सहायक अभियंता एस सी शर्मा द्वारा बताया गया है कि बीम के लेंटर की उच्च अधिकारियों ने जांच कर ली है।
जिससे चंबल पुल पर वाहनों का आवागमन चालू रहेगा चंबल पुल पर सहायक अभियंता एससी शर्मा ने बताया हमारे द्वारा कार्य को चालू करा दिया गया है जिसमें प्लेट लगाकर लेंटर डाला जयेगा। जिसमे एक से दो दिन का समय लग सकता है जब तक कार्य पूरा नही हो पाता है तब तक वहानो को वनबे करके निकाला जायेगा।