28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

इटावा के थाना बढ़पुरा पुलिस ने 1 खोये हुआ बच्चे को घरवालों के सुपुर्द कर किया 1 सराहनीय कार्य।

म प्रधान बढ़पुरा रामकुमार भारद्वाज ने 02-06-2018 को शाम 4 बजे 1 बच्चे को अपने घर के बार टहलते हुए पाया।
बच्चा काफी परेशान ओर डरा हुआ लग रहा था।प्रधान द्वारा बच्चे से पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि उसे कोई पकड़ के लाया है।मामला संदिग्ध लगने पर ग्राम प्रधान ने थाना प्रभारी बढ़पुरा सुशील योगी को सूचना दी ।सूचना मिलने पर बच्चे को थाने ले जाया गया और बच्चे से उसके घरवालो के बारे में पूछा गया।बच्चा सिर्फ अपने पिता के नाम के अलावा कुछ नही बता पा रहा था।बच्चे ने अपने पिता का नाम पिंकू बताया।
कोई सटीक जानकारी न मिलने पर एसएसपी श्री अशोक त्रिपाठी जी को उक्त मामले की सूचना दी गयी।
एसएसपी के दिशा निर्देशन पर सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पाण्डेय ने मामले की तह तक जाने के लिए पड़ताल शुरू की ओर आसपास सटे सीमावर्ती इलाकों के थानों में सूचना दी गयी।

वही एसएसपी इटावा के निर्देशन पर आधार बायोमेट्रिक सिस्टम द्वारा बच्चे के फिंगरप्रिंट स्कैन करके बच्चे के घरवालो की जानकारी निकाली गई।
वही इस मिशन में अहम कड़ी रहे दिल्ली प्रीत विहार एसीपी दीपेंद्र यादव जो कि चाइल्ड स्पेशलिस्ट यूनिट देख रहे हैं की सहायता से बच्चे के घर का पता लगाने व बच्चे के घर का सटीक पता ढूढ़ने में पूर्ण योगदान प्राप्त हुआ।
थाना प्रभारी बढ़पुरा सुशील योगी ने बच्चे के घरवालो को सूचना दी।
बच्चे की माँ पूनम बढ़पुरा थाने पहुंची और पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पूनम ने बताया कि वो जबलपुर की रहने वाली हैं ,बच्चा 1 जून से घर से गायब है।
बच्चे की माँ पुनम ने बच्चे की गुमसुदगी इसलिए दर्ज नही कराई की वो इस स्थिति में नही थी कि वो पुलिस को सूचना दे और भागदौड करे वो 1 निहायत गरीब परिवार से है।
पूनम ने बच्चे का स्वभाव चंचल बताया और कहा कि मेरा बच्चा पहले भी 2-3 बार घर से भाग चुका है।
थाने पहुचकर पूनम अपने बच्चे को सही सलामत पाकर काफी खुश हुई।बच्चे को पाकर पूनम ने पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस पूरे मिशन में एसएसपी इटावा श्री अशोक त्रिपाठी, सीओ जसवंतनगर एसएन वैभव पाण्डेय, एसीपी प्रीत विहार दिल्ली दीपेंद्र यादव ,थाना प्रभारी बढ़पुरा सुशील योगी एवं ग्राम प्रधान बढ़पुरा रामकुमार भारद्वाज की अहम भूमिका व सहयोग रहा जिसके चलते महज 3 दिन के अंदर खोये हुए बच्चे को उसके घरवालों तक पहुचाया गया।
आज थाना बढ़पुरा में थाना प्रभारी व ग्राम प्रधान ने खोये हुए बच्चे को उसकी माँ पूनम के सुपुर्द किया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें