28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

इटावा के भदान में ओएचई हाई टेंशन लाइन टूटने से हावड़ा कानपुर रेल रूट प्रभावित।

*9 घंटे से इटावा स्टेशन पर खड़ी हुई है शताब्दी।खाना व पानी को तरस रहे हैं यात्री।*

इटावा:-इटावा में कानपुर दिल्ली रेल रूट हुआ प्रभावित।
भदान स्टेशन पर 24 किलोवाट की ओएचई की हाईटेंशन लाइन टूटने ने रेल यातायात ठप्प हो गया है।कानपुर दिल्ली रेल रूट पूरी तरह प्रभावित।लाइन टूटने से कई ट्रेनें लेट।
लाइन टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।मरम्मत का काम जारी।
पिछले कई घंटे से टूटे तार की मरम्मत करने में लगे हैं रेलवे के कर्मचारी।
वही तार टूटने की वजह से पिछले 9 घंटे से इटावा स्टेशन पर खड़ी है शताब्दी एक्सप्रेस।
शताब्दी एक्सप्रेस जैसी लक्ज़री ट्रैन पिछले 9 घंटो से इटावा पर खड़ी है जिसके चलते यात्री बेहाल हो गए हैं।यात्रियों को जवाब देने वाला कोई भी नही है कि ट्रेन कब चलेगी।
वही जब रेलवे के अधिकारियों से इस विषय में बात की गई तो वह कुछ भी कहने से बच रहे हैं कि आखिर ट्रैन इटावा से कब रवाना होगी।
पिछले 9 घंटों से लेट खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों की परेशानी बढ़ चुकी है।
जब यात्रियों से बात की गई तो यात्रियों ने बताया कि पिछले 6 घंटों से ट्रेन इटावा स्टेशन पर ही खड़ी हुई है लेकिन कोचों में बुरा हाल है।ट्रैन के अंदर नाही पानी की कोई व्यवस्था है और न ही कोई खाने की कोई व्यवस्था है।
यात्रियों को खाना देने से इनकार कर रहे हैं रेलवे के कर्मचारी।
अलीगढ़ से आगे जाने वाले यात्रियों को ही खाना व पानी वितरित किया गया है।
जो यात्री अलीगढ़ के पहले उतरेंगे उनको नाही पानी मिल रहा है और नाही खाना।
शताब्दी के कर्मचारियों की इस मनमानी के चलते कई बच्चे भूखे तड़प रहे हैं।कई बच्चो की तबियत बिगड़ चुकी है।
वही रेलवे जे अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं ।कोई भी ये बताने को तैयार नही की ट्रेन इटावा से कब रवाना होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें